BB 13: वीकेंड का वार, सलमान खान लगाएंगे इन कंटेस्टेंट्स की क्लास!

शो में हफ्ता भर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने के बाद कंटेस्टेंट्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. शो के फैन्स समेत सेलेब्स की निगाहें भी इस बात पर टिकी हैं कि सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

बिग बॉस सीजन 13 का ये हफ्ता एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है. शो में इस हफ्ते असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाइयों और ड्रामे का धमाकेदार डबल डोज देखने को मिला. शो में कई बार सिद्धार्थ और असीम के बीच धक्का मुक्की देखने को मिली. असीम और सिद्धार्थ के अलावा हिंदुस्तानी भाऊ, पारस और हिमांशी खुराना, शहनाज गिल को धक्का देती हुई दिखाई दीं.

Advertisement

सलमान खान लगाएंगे इन कंटेस्टेंट्स की क्लास-

शो में हफ्ता भर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने के बाद कंटेस्टेंट्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. शो के फैन्स समेत सेलेब्स की निगाहें भी इस बात पर टिकी हैं कि सलमान खान किस कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.

बिग बॉस के फैन क्लब के मुताबिक, इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए जमकर लताड़ेंगे. सिद्धार्थ के साथ सलमान खान असीम की भी क्लास लगाएंगे.

इसके अलावा सलमान खान हिमांशी खुराना को शहनाज गिल को धक्का देने के लिए खरी खोटी सुनाएंगे. हिमांशी से गुस्सा सलमान उन्हें बोलने का जरा भी मौका नहीं देंगे. जैसे ही हिमांशी अपनी सफाई देने की कोशिश करेंगी सलमान उन्हें रोक देंगे.

कुल मिलाकर इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. हफ्ताभर ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने के बाद ये तो तय है कि कंटेस्टेंट्स पर इस बार सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. सलमान के गुस्से की चपेट में सबसे ज्यादा असीम और सिद्धार्थ शुक्ला ही होंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement