बिग बॉस 13 का सफर काफी शानदार रहा. शो में रूठना-मनाना, प्यार, लड़ाई, रोमांस की रोलरकोस्टर राइड देखने को मिली. शो में साथ में सबसे ज्यादा जिसे पसंद किया वो थे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आईं. सोशल मीडिया पर #SidNaaz ट्रेंड करने लगा.
दोनों की नैचुरल केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके बीच झगड़ा हो गया. एक बार तो शहनाज ने उन्हें लगातार थप्पड़ भी मारे. लेकिन सिद्धार्थ शहनाज से नाराज नहीं हुए थे. अब सिद्धार्थ ने इसका खुलासा किया है कि सिद्धार्थ शहनाज से क्यों नाराज नहीं हुए.
Angrezi Medium Song Out: अंग्रेजी मीडियम का गाना रिलीज, दिखी इरफान खान-राधिका मदान की इमोशनल जर्नी
अतरंगी रे में डबल रोल करेंगी सारा अली खान, अक्षय कुमार-धनुष संग दिखेगा रोमांस!
यूके बेस्ड पब्लिशन से बातचीत में जब सिद्धार्थ से शहनाज के थप्पड़ वाली बात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरे और शहनाज के बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ. शहनाज ने वो मुझे प्रवोक या इंसल्ट करने के लिए नहीं किया. वो अपने सेंटिमेंट्स बाहर निकालने के लिए किया था.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि शो में ये इंसिडेंट तब हुआ जब सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें जेलस कहकर चिढ़ा रहे थे. और बोल रहे थे कि माहिरा शर्मा इस घर में सबसे क्लियर हैं. इसके बाद शहनाज गिल काफी अपसेट हो गईं और अपने आप को मारने लगीं. तब सभी घरवालें उन्हें चुप कराने के लिए गए. और उन्हें रूम में लाया गया. तब सिद्धार्थ उन्हें समझा रहे थे. तभी शहनाज ने उन्हें थप्पड़ मारे थे. यहां तक की उन्हें चप्पल से भी मारा था. लेकिन बाद में सब ठीक हो गया.
aajtak.in