अतरंगी रे में डबल रोल करेंगी सारा अली खान, अक्षय कुमार-धनुष संग दिखेगा रोमांस!

खबर के मुताबिक, सारा फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल मेंदिखेंगी. इतनी ही नहीं सारा अली खान फिल्म में अक्षय कुमार-धनुष के साथ रोमांस भी करेंगी.

Advertisement
सारा अली खान, अक्षय कुमार, धनुष सारा अली खान, अक्षय कुमार, धनुष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे के बारे में कई बातें सामने आई हैं. अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले ही किया गया है. जहां इन एक्टर्स के किरदारों को लेकर जानकारी नहीं दी गई है वहीं बहुत सी ऐसी बातें हैं जो अफवाह बनकर बॉलीवुड के गलियारों में घूम रही हैं.

Advertisement

माना जा रहा था कि अतरंगी रे में अक्षय कुमार कैमियो करने जा रहे हैं और सारा अली खान और धनुष साथ में रोमांस करते नजर आएंगे. इन दोनों की जोड़ी अलग-अलग धर्म की होगी. हालांकि डायरेक्टर आनंद एल राय ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अक्षय कैमियो नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण रोल इस फिल्म में निभाते दिखेंगे.

सारा कर रहीं डबल रोल?

अब नई खबरों की मानें तो सारा अली खान फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आ सकती हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, सारा फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल में हैं और अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी. खबर में आगे बताया गया है कि सारा का किरदार बिहार से होगा और धनुष का किरदार साउथ से. इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा.

Advertisement

खबर ये भी है कि सारा अली खान, अतरंगी रे में अक्षय कुमार के स्पेशल किरदार संग भी रोमांस करती नजर आने वाली हैं. इन दोनों की कहानी अलग युग की होगी और धनुष की लव स्टोरी के साथ-साथ चलेगी.

अक्षय का होगा स्पेशल लुक?

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सारा इस फिल्म में डबल रोल अलग-अलग साइड्स को दिखाने के लिए करने वाली हैं. इसके साथ ही तीनों एक्टर्स के लुक भी अतरंगी रे में बदले नजर आने वाले हैं. अक्षय के लिए एक स्पेशल लुक तैयार करने की बात कही जा रही है.

एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया है, 'ये सारा के लिए डबल रोल होगा. इसमें उनकी अलग-अलग साइड्स को दिखाया जाएगा. अक्षय और धनुष के किरदारों की भी अपनी-अपनी खासियत है, जो दोनों को एक दूसरे और बाकी सभी किरदारों से अलग बनाती है. इन दोनों को साथ में दिखाया जाने वाला है और साथ ही अक्षय के लिए एक खास लुक तैयार किया जा रहा है.'

खतरों के खिलाड़ी 10 में सामने आई कंटेस्टेंट्स की फीस, ये है लिस्ट

कमल हसन की फिल्म के सेट पर हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 3 की मौत

माना जा रहा है कि सारा अली खान और धनुष फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग मार्च में शुरू करने वाले हैं. वहीं अक्षय कुमार अप्रैल में इसकी शूटिंग का हिस्सा बनेंगे. इस फिल्म को 80-90 दिनों में यानी जून 2020 तक खत्म करने का प्लान है. अतरंगी रे का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. वहीं इसे प्रोड्यूस अक्षय कुमार और भूषण कुमार मिलकर करेंगे.

Advertisement

बिहार और मधुराई में डायरेक्टर आनंद फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन भी ढूंढ रहे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement