आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. वैलेंटाइन वीक मे जहां कपल्स एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना आसिम के बिना ही अपना वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही हैं.
Hug Day पर हिमांशी ने आसिम संग शेयर की ये फोटो-
हिमांशी ने आज 12 फरवरी को हग डे के दिन आसिम रियाज के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करके आसिम को हग डे विश किया है. हिमांशी ने बिग बॉस हाउस की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आसिम हिमांशी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हिमांशी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हैप्पी हग डे.
हिमांशी ने आसिम को ऐसे विश किया था चॉकलेट डे-
बता दें कि हग डे से पहले चॉकलेट डे पर भी हिमांशी ने आसिम के लिए एक पोस्ट शेयर करके उन्हें चॉकलेट डे विश किया था. इसी के साथ हिमांशी ने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था.
हिमांशी ने ट्वीट में लिखा था- हैप्पी चॉकलेट डे. एक चीज शेयर करती हूं जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरी मेकअप किट बाद में आई. मैंने घर आकर जब उसे खोलकर देखा तो उसमें चॉकलेट्स थीं और काजल से लिखा एक नोट था. उसमें लिखा था हैप्पी चॉकलेट डे मजनू की तरफ से.
Bigg Boss 13: जॉन सीना का आसिम को सपोर्ट करना घरवालों के मुंह पर तमाचा है- हिमांशी खुराना
बता दें कि आसिम बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग और पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. आसिम पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं. आसिम को फैन्स और सेलेब्स का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. कई लोग आसिम को सीजन 13 का विजेता बता रहे हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक, सीजन 13 की ट्रॉफी आसिम अपने नाम कर पाते हैं या नहीं.
aajtak.in