इस वीकेंड बिग बॉस के घर दिवाली के जश्न की धूम देखने को मिलेगी और दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी, वो भी सलमान खान की ओर से.
शायद आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि इस वीकेंड सलमान की क्लास में ओम जी एक बार फिर छा जाएंगे. यहां तक कि सलमान भी उनके बेबाक अंदाज के कायल हो जाएंगे और घरवालों को हाथ जोड़कर कहेंगे, 'प्लीज ओम जी को कभी नोमिनेट मत करना.' ऐसा सलमान तब कहेंगे जब ओम जी सलमान के लिए 'ये मेरा दिल प्यार का दीवाना' गाना गाते नजर आएंगे और सलमान उनके इस अंदाज को देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. और हंसी रोकते हुए वह हाथ जोड़ कर घरवालों से कहेंगे, 'प्लीज ओम जी को कभी भी नोमिनेट मत करना.'
इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है.
पूजा बजाज