बिग बॉस फेम ओम जी महाराज की असलियत जानकर रह जाएंगे दंग

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 में पहुंच चुके दिल्ली के सदाचार बाबा उर्फ स्वामी ओम जी महाराज को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उनके उपर दिल्ली में कई अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. उनके खिलाफ साकेत कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है.

Advertisement
सदाचार बाबा उर्फ स्वामी ओम जी महाराज सदाचार बाबा उर्फ स्वामी ओम जी महाराज

मुकेश कुमार / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 में पहुंच चुके दिल्ली के सदाचार बाबा उर्फ स्वामी ओम जी महाराज को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उनके उपर दिल्ली में कई अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. उनके खिलाफ साकेत कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है. बिग बॉस के घर मे खुद को गॉड मैन बताने वाले इस बाबा का इतिहास बेहद संदिग्ध है. इनके उपर साइकिल चुराने से लेकर महिलाओं के साथ अश्लीलता तक के संगीन आरोप लग चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, सदाचारी स्वामी उर्फ बाबा ओम जी महाराज का असली नाम तो विनोदानंद झा है. बाबा का लबादा ओढ़ने के बाद इन्होंने इलेक्शन कमीशन को दिए गए अपने हलफनामे में भी अपना नाम सदाचारी बाबा लिख दिया. अपने बयान और हरकतों से सुर्खियों में रहनेवाले इस बाबा ने दिल्ली में 2014 चुनाव भी लड़ा था. इससे पहले यह जेल भी जा चुका है. उस पर साइकिल चोरी सहित कई दूसरे आपराधिक मामले हैं, जिनकी जांच चल रही है.

सगे भाई ने दर्ज कराया चोरी का केस
इस बाबा पर चोरी, आर्म्स एक्ट, पोटा, झूठे मुकदमे दर्ज कराने का धंधा, मसाज पार्लर की आड़ में ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जा करने का आरोप है. ऐसे करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे ओम जी बाबा पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं. सबसे ताज्जुब की बात यह कि इसमें से चोरी का मामला ओम जी पर उनके सगे भाई प्रमोद कुमार ने ही दर्ज करवा रखा है. प्रमोद बताते हैं कि वह झूठा, ढोंगी और फरेबी है. जमीन कब्जाना उसका पेशा है.

दिल्ली पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
ओम जी बाबा पर अपने ही भाई के घर जबरन घुसने और उनकी 11 साइकिल चोरी करने का मामला दिल्ली पुलिस के लोगी कॉलोनी थाना में दर्द है. इसमें दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अपनी चार्जशीट भी पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने बाबा को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ 14 अक्तूबर को गैर-जमानती वारंट जारी किया है. बाबा को अब 8 नवंबर को हर हाल में कोर्ट में पेश होना होगा. यदि नहीं हुए तो किसी भी वक्त दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement