Bigg Boss 10: 'वीकेंड के वार' में नागिन के धुन पर नाचेंगे सलमान खान, देखें वीडियो

शनिवार को 'बिग बॉस' में 'नागिन' मौनी रॉय आने वाली हैं. सलमान और मौनी शो में खूब मस्ती करेंगे और सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाएंगे.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

'बिग बॉस' का हर दिन रोमांचक होता जा रहा है. हफ्ते के 5 दिन कंटेस्टेंट्स अपनी लड़ाई और टास्क से हमारा मनोरंजन करते हैं तो शनिवार और रविवार सलमान सबको एंटरटेन करते हैं. हर वीकेंड कोई ना कोई मेहमान शो पर आता ही है और इस हफ्ते बारी है 'नागिन' मौनी रॉय की.

दरअसल मौनी ने 'तुम बिन 2 ' में एक डास नंबर किया है और वह उसी के प्रमोशन के लिए शो में आएंगी. मौनी खुद तो डास करेंगी ही साथ में वह सलमान को भी अपनी धुन पर नचवाएंगी.

Advertisement

मौनी मजाकिए अंदाज में कहेंगी कि कल रात सपने में स्वामी ओम आए थे और उन्होंने कहा कि अगर तुम सलमान के साथ नागिन सीन करोगी तो तु्म्हारा करियर बुलंदी पर पहुंच जाएगा. इस बात पर सलमान अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे और मौनी से पूछेंगे कि उन्हें क्या करना होगा. मौनी उन्हें बताएंगी कि उन्हें विलेन का किरदार निभाना होगा जिसे नाग मणी उनसे चुरानी है. इसके बाद दोनों नागिन डांस भी करेंगे.

 

वीकेंड के वार में सलमान स्वामी ओम की अच्छे से क्लास लगाने वाले हैं. ओमजी ने मोनालिसा के लिए जो भी कहा है, उसके लिए सलमान, ओमजी को अच्छी झाड़ लगाएंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement