बिग बॉस 10 फिनाले: बानी-मनवीर में फाइट जारी, लोपा हुईं बाहर

बिग बॉस 10 में आज फिनाले की रात है. मुकाबला मनु, मनवीर, बानी और लोपामुद्रा के बीच है. देखते हैं आज कौन बिग बॉस के खिताब पर अपना कब्जा जमा पाता है.

Advertisement
बिग बॉस 10 फिनाले बिग बॉस 10 फिनाले

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

बिग बॉस सीजन 10 का वो दिन आखिरकार आ ही गया, जिसका दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था. आज बिग बॉस का फिनाले है.

बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ-साथ आम आदमी भी आए थे. टॉप 4 में पहुंचने वाले चार लोगों में दो आम आदमी ही हैं. मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर जहां इंडियावाले हैं, वहीं बानी और लोपामुद्रा सिलेब्स हैं.

Advertisement

हालांकि मनु पंजाबी बड़ी रकम लेकर शो से बाहर निकल चुके हैं और अब खबर आ रही है कि लोपामुद्रा भी शो से बाहर हो चुकी हैं. वो सेकंड रनर-अप रहीं. अब लड़ाई मनवीर और बानी के बीच है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement