वायरल हो रहा है मोनाल‍िसा के साथ आदित्य नारायण का ये डांस वीड‍ियो

उदित नारायण के बेटे आद‍ित्य नारायण का नाम प‍िछले दिनों अपनी मर्स‍िडीज कार से ऑटो ड्राइवर को टक्कर मारने की वजह से चर्चा में था.

Advertisement
आद‍ित्य नारायण-मोनाल‍िसा आद‍ित्य नारायण-मोनाल‍िसा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

उदित नारायण के बेटे आद‍ित्य नारायण को कर‍ियर में तो खास सफलता नहीं मिल सकी. लेकिन अपने एटीट्यूड की वजह से आदित्य अक्सर चर्चा में रहते हैं. एयरपोर्ट पर मैनेजमेंट से बुरा व्यवहार, ऑटो ड्राइवर को टक्कर मारने जैसे तमाम मामले चर्चा में रहे हैं. लेकिन एक बार फिर आद‍ित्य का नाम बार फिर सोशल मीड‍िया पर छाया हुआ है. इसकी वजह कोई एक्स‍ीडेंट नया ड्रामा नहीं एक वीड‍ियो है.

Advertisement

भोजपुरी वेब सीरीज बनाएंगी एकता कपूर, आम्रपाली-विक्रांत होंगे स्टार

ये वीड‍ियो 2015 में भोजपुरी स्टार मोनाल‍िसा के साथ आया था. इस वीड‍ियो में मोनाल‍िसा और आद‍ित्य का लिपलॉक और बोल्ड डांस है. वैसे आद‍ित्य कई भोजपुरी फ‍िल्मों में गाने भी गा चुके है. वायरल वीड‍ियो के गाने को खुद आदित्‍य ने ही गाया है. बिग बॉस के सीजन 10 में नजर आ चुकी मोनालि‍सा, भोजपुरी फिल्‍मों का एक जानामाना नाम हैं. इन दिनों मोनाल‍िसा बंगाली वेब सीरीज 'डुपुर ठाकुरपो' के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement