Bhojpuri Video Song: पवन सिंह और काजल राघवानी का रोमांटिक गाना वायरल, 31 करोड़ लोगों ने देखा

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह और काजल राघवानी के इस रोमांटिक सॉन्ग को यू-ट्यूब पर 311,067,257 व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Chhalakata Hamro Jawaniya Bhojpuri Song (भोजपुरी गाना) Chhalakata Hamro Jawaniya Bhojpuri Song (भोजपुरी गाना)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

भोजपुरी सिंगर और सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह के कई ऐसे गाने आ चुके हैं जिन्होंने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसी कड़ी में शामिल है उनका हिट भोजपुरी सॉन्ग 'छलकता हमरो जवनिया'. इस गाने को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे यू-ट्यूब पर अभी तक 311 मिलियन लोग देख चुके हैं.

Advertisement

इस गाने को काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और पवन सिंह (Pawan Singh) पर फिल्माया गया है. 2016 में आए इस गाने को पवन सिंह ने और प्रियंका सिंह ने गाया है. मधुकर आनंद ने इस गाने में संगीत दिया है और आजाद सिंह ने इसे लिखा है. यू-ट्यूब पर इस गाने को 311,067,257 व्यूज मिल चुके हैं.

देखें गाने का वीडियो....

यही नहीं, पवन सिंह के हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है. भोजपुरी फिल्म सत्या के 'राते दिया बुता के' गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. सुमित सिंह चंद्रवंशी इसे लिखा और छोटे बाबा ने इस गाने का संगीत दिया है. इस गाने को 32 करोड़ लोग देख चुके हैं.

देखें 'राते दिया बुता के' गाने का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement