सावन के महीने में भगवान शिव और बोलबम के गानों की बहार है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं. इस कड़ी में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना धमाल मचा रहा है. गाने के बोल हैं, 'भतीजवा के माई जाई का देवघर' (Bhatijwa ke mai Jayi Ka Devghar).
खेसारी लाल यादव का यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया है और महज 5 दिनों में ही इस गाने को करीब 65 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत दिया है श्याम सुंदर ने.
देखें खासारी का हिट गाना....
इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो अपने फार्महाउस पर खेती करते नजर आए थे. बता दें कि भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में की जाती है. खेसारी लाल यादव के म्यूजिक वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
वहीं बिग बॉस के बाद खेसारी की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है. खेसारी लाल यादव फिल्मों में एक्टिंग के साथ म्यूजिकल वीडियो में भी काम करते हैं. साथ ही वे एक अच्छे सिंगर भी हैं.वहीं, फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ उनकी डिमांड खेसारी लाल यादव स्टेज शोज के लिए भी काफी है.
चूंकि पहले लॉकडाउन और अब कोरोना के बढ़ते मामले के कारण इन दिनों खेसारी लाल यादव अपने गांव में हैं. इस दौरान उन्होंने खेत में जाकर धान रोपाई की. वीडियो में वो अपने पुराने दिन को याद करते हुए भी नजर आए. वहीं, खेसारी लाल ने अपने फैंस के लिए कहा कि आपलोगों से किसी भी माध्यम से मिलने की कोशिश करते हैं और आपसे मिलना अच्छा लगता है.
aajtak.in