छत्तीसगढ़ में पुलिस ने भिलाई के चर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड का खुलासा कर दिया. दरअसल अभिषेक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. और उसकी लाश बंगले के लॉन में ही दबा दी गई थी.
पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि भिलाई के शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक अभिषेक मिश्रा की हत्या एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते हुई थी. दरअसल अभिषेक की हत्या उसी दिन कर दी गई थी जिस उन्हें अगवा किया गया था.
पुलिस के मुताबिक अभिषेक मिश्रा के एक व्यापारी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी भनक महिला के पति को लग गई थी. उसके बाद इस हत्याकांड की साजिश रची गई. हत्या के तीन दिन पहले ही स्मृति नगर स्थित विकास जैन के घर के लॉन में गड्ढा खोद लिया गया था.
बीती 9 नवंबर को अचानक अभिषेक लापता हो गए. पुलिस ने बताया कि उसी दिन चौहान टॉउन में मौजूद मकान में उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद लाश को उसी मकान के लॉन में दफ्न कर दिया गया जहां तीन दिन पहले ही गड्ढ़ा खोदा गया था.
इस कत्ल की साजिश रचने वालों ने सबूतों को मिटाने के लिए हर कोशिश की थी. यहां तक की अभिषेक की लाश को राज रखने लिए उस गड्ढे के ऊपर फूलगोभी के पौधे लगा दिए जिसमें लाश को दबाया गया था.
मगर पुलिस ने डेढ़ माह की कड़ी मेहनत के बाद इस केस की सारी कड़ियों को जोड़कर मामले का खुलासा कर दिया.
परवेज़ सागर