भिलाईः घर के लॉन में दफना दी लाश, ऊपर लगा दिए पौधे

छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी लाश को एक बंगले के लॉन में ही दबा दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

Advertisement
अभिषेक की हत्या का राज खोलने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की अभिषेक की हत्या का राज खोलने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की

परवेज़ सागर

  • भिलाई,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने भिलाई के चर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड का खुलासा कर दिया. दरअसल अभिषेक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. और उसकी लाश बंगले के लॉन में ही दबा दी गई थी.

पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि भिलाई के शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक अभिषेक मिश्रा की हत्या एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते हुई थी. दरअसल अभिषेक की हत्या उसी दिन कर दी गई थी जिस उन्हें अगवा किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अभिषेक मिश्रा के एक व्यापारी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी भनक महिला के पति को लग गई थी. उसके बाद इस हत्याकांड की साजिश रची गई. हत्या के तीन दिन पहले ही स्मृति नगर स्थित विकास जैन के घर के लॉन में गड्ढा खोद लिया गया था.

बीती 9 नवंबर को अचानक अभिषेक लापता हो गए. पुलिस ने बताया कि उसी दिन चौहान टॉउन में मौजूद मकान में उसकी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद लाश को उसी मकान के लॉन में दफ्न कर दिया गया जहां तीन दिन पहले ही गड्ढ़ा खोदा गया था.

इस कत्ल की साजिश रचने वालों ने सबूतों को मिटाने के लिए हर कोशिश की थी. यहां तक की अभिषेक की लाश को राज रखने लिए उस गड्ढे के ऊपर फूलगोभी के पौधे लगा दिए जिसमें लाश को दबाया गया था.

Advertisement

मगर पुलिस ने डेढ़ माह की कड़ी मेहनत के बाद इस केस की सारी कड़ियों को जोड़कर मामले का खुलासा कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement