भूमि विवाद में पूर्व सरपंच को मारी गोली

राजस्थान के भरतपुर जिले में भूमि विवाद के चलते एक पूर्व सरपंच को गोली मार दी गई. जिसकी वजह से पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
रतन और दान सिंह के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद है रतन और दान सिंह के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद है

परवेज़ सागर

  • भरतपुर,
  • 09 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

राजस्थान के भरतपुर जिले में भूमि विवाद के चलते एक पूर्व सरपंच को गोली मार दी गई. जिसकी वजह से पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.

यह घटना राजस्थान के भरतपुर जिलें के कुम्हेर थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि रतन सिंह और दान सिंह के बीच लंबे से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों के बीच इस मामले लेकर रंजिश चली आ रही है.

शुक्रवार की सुबह इसी बात पर दोनों आमने सामने आ गए. पहले कहासुनी हुई फिर झगड़ा हो गया. इसी दौरान रतन सिंह ने दान सिंह को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पूर्व सरपंच रहे दान सिंह को इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है.

पुलिल ने रतन सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement