कास्टिंग काउच और शारीरिक शोषण जैसे शब्द भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़े हैं. बहुत से सिलेब्रिटीज ने सामने आकर इस डरावने अनुभव को शेयर भी किया है.
हालांकि 'हेट स्टोरी' की एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी ने ट्वीट कर उन एक्ट्रेसेज को आड़ें हाथों लिया है, जो पहले काम के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ संबंध बनाती हैं और बाद में कहती हैं कि उनका शोषण हुआ है.
कास्टिंग काउच में फंसा था ये टीवी एक्टर, 18 साल छोटी उम्र की लड़की से की थी शादी
उन्होंने ट्वीट किया- यह दिलचस्प है कि काम पाने के लिए पहले एक्ट्रेसेज सोती हैं, फिर फेमस हो जाने के बाद वो कहती हैं कि 10 साल पहले उनका शोषण हुआ था.
महिलाएं भूल गई हैं कि पुलिस नाम की भी कोई चीज होती है, लेकिन आजकल मीडिया और मीडिया ट्रायल को ही पुलिस बना दिया गया है. वो सारा न्याय सोशल मीडिया पर हायतौबा मचाकर ही पाना चाहते हैं.
इसके बाद एक यूजर ने उन्हें लिखा कि पीड़ितों को दोष ना दें.
एक और यूजर ने लिखा- जवान लड़कियां जब 20 साल के आस-पास की होती हैं तो उनका शोषण होता है, यदि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है.
ये ट्वीट्स हॉलीवुड एक्ट्रेस पैगेट ब्रेवेस्टर के रिस्पॉन्स में थे, जिन्होंने प्रोड्यूसर हार्वे वेनेस्टिन के हाल के केस में अपने विचार ट्विटर पर व्यक्त किए थे. फिल्म प्रोड्यूसर पर एक्ट्रेसेज और पुराने और तत्कालीन कर्मचारियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप है.
कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं ये बॉलीवुड सिलेब्स, बताया अपना एक्सपीरियंस
आपको बता दें कि भैरवी ने कुछ समय पहले कृति सैनन के एक डांस वीडिया पर कमेंट किया था- यह पागलों की तरह बर्ताव कर रही है. ये एक्ट्रेस कैसे बन गई. ना हेडलाइट है, ना बंपर. कॉलेज स्टूडेंट्स इससे ज्यादा अच्छे लगते हैं.
बता दें कि भैरवी फिल्म 'भेजा फ्राई', 'माय फ्रेंड गणेशा 2' में दिखाई दी थीं. भैरवी जब 6 साल की थी, तब उन्होंने इंडिया छोड़ दिया था. कई साल बाद एक्टिंग और मॉडलिंग करने के लिए वो भारत लौटी थीं.
स्वाति पांडे