लुटेरों ने पुलिसकर्मी समेत दो को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के भदोही क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गोली मार दी और लाखों के जेवरात लूटकर भाग गये. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.

Advertisement
बदमाश दुकान के सारे आभूषण लूट कर फरार हो गए बदमाश दुकान के सारे आभूषण लूट कर फरार हो गए

परवेज़ सागर

  • भदोही,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गोली मार दी और लाखों के जेवरात लूटकर भाग गये. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया.

यह वारदात भदोही के मोढ़ बाजार में हुई. जहां अरविन्द कुमार नामक व्यक्ति की आभूषण की दुकान है. तड़के छह बदमाश सेंध लगाकर उनकी दुकान में घुस गए. और वहां रखे आभूषण समेटने के बाद तिजोरी को काटने की कोशिश करने लगे. बदमाशों की आहट पाकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सिपाही आत्माराम दुबे और कुछ अन्य लोगों ने बदमाशों को ललकारा. इसी दौरान सामने का शटर तोड़कर बदमाश बाहर निकले और सिपाही की तरफ तीन गोलियां दाग दी. एक गोली सिपाही आत्माराम के पेट में जा लगी जबकि एक गोली वहां मौजूद शंकर नामक लड़के के हाथ में लगी. दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए.

इस दौरान बदमाश वहां से भाग निकले. घायल सिपाही और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई हैं. वारदात के बाद इलाके की नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement