बंगलुरु में एक शख्स ने 4 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़ित बच्ची अपने परिजनों के साथ आरोपी के मकान में किराए पर रहती थी. घटना के बाद पीड़िता की मां जब उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां उसका इलाज करने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित बच्ची की मौत हो गई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला थालाघटपूरा इलाके का है. 4 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ एक किराए के घर में रहती थी. बीते दिन, आरोपी मकान मालिक ने पीड़ित बच्ची के साथ रेप जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया. जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर हुई उनके होश उड़ गए.
इसके बाद घायल पीड़िता को राजीव गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट करने के लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले पुलिस केस दर्ज किया जाएगा. इस बात को सुनकर परेशान नाबालिग की मां ने उसे सेंट जोंस अस्पताल लेजाकर एडमिट कराया.
सुबह लगभग 3 बजे पीड़ित बच्ची ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
परवेज़ सागर