भिखारी के पास 80 लाख का फ्लैट

भिखारी शब्द सुनते ही आप के जेहन में फटे पुराने कपड़े, बिखरे बाल वाले शख्स की तस्वीर आती होगी. लेकिन हो सकता है कि ये खबर सुन के आप के होश उड़ जाए. मुंबई के भारत जैन इंडिया के सबसे अमीर भिखारी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

भिखारी शब्द सुनते ही आप के जेहन में फटे पुराने कपड़े, बिखरे बाल वाले शख्स की तस्वीर आती होगी. लेकिन हो सकता है कि ये खबर सुन के आप के होश उड़ जाए. मुंबई के भारत जैन इंडिया के सबसे अमीर भिखारी है.

भारत जैन को अक्सर आजाद मैदान या छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है और यकीन मानिए इनकी कमाई जान के आप हैरान हो जाएंगे. ये जनाब दिन के आठ से दस घंटे भीख मांग के रोजाना 2000 से 2500 की कमाई करते है.

Advertisement

इनकी रहीसी की कहानी यहीं नहीं खत्म होती .भारत जैन के पास मुंबई के पॉश इलाके परेल में एक 1 बीएचके डूपलेक्स अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है.

यह भिखारी भांडुप एरिया में स्थित एक दुकान का मालिक भी है, दुकान से उसे हर महीने बीस हजार रुपये किराया भी मिलता है. भरत जैन अपने पूरे परिवार के साथ परेल के अपने अपार्टमेंट में रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement