BB12: कैप्टेनसी के लिए कैटफाइट, सबा ने मारा सृष्टि को धक्का

बिग बॉस में सृष्टि-सबा के बीच छिड़ी कैप्टेनसी को लेकर जंग. दोनों में से कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन?

Advertisement
सृष्टि रोडे (कलर्स ट्विटर) सृष्टि रोडे (कलर्स ट्विटर)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिग बॉस हाउस में कैप्टेनसी के लिए सबा-सोमी की सृष्टि रोडे से भिड़ंत होगी. गुरुवार के एपिसोड में दोनों के बीच कैटफाइट देखने को मिलेगी.

कलर्स पर जारी हुए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सबा-सृष्टि के बीच टास्क जीतने के लिए जंग हो रही है. बात इतनी बिगड़ गई कि लड़ाई ने हिंसक रुप ले लिया. दोनों सब कुछ भूलकर एक-दूसरे पर टूट पड़ी हैं, मानो दंगल छिड़ गया हो.

Advertisement

सबा आरोप लगाती हैं कि सृष्टि ने उनके बाल पकड़े. बाद में ये लड़ाई इतनी आक्रामक हो जाती है कि सबा ने सृष्टि को धक्का दे दिया. फिर तो एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है. सृष्टि गुस्से में खुद को वॉशरूम में बंद कर लेती हैं. करणवीर और सौरभ उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं.

अब देखना होगा कि शो में इन दोनों की हिंसक लड़ाई पर बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं. दूसरी तरफ मिड वीक एविक्शन में शो से श्रीसंत बाहर हो गए हैं. वे मुख्य घर से निकलकर सीक्रेट रूम में चले गए हैं. जहां पर अनूप जलोटा उन्हें कंपनी दे रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते के वीकेंड एपिसोड में दोनों घर के अंदर एंट्री करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement