पामेला एंडरसन ने फ्रेंच मैगजीन को दिए न्यूड पोज

मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस पामेला एंडरसन 46 की उम्र में भी कई यंग मॉडल्स को मात देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Pamela Anderson Pamela Anderson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस पामेला एंडरसन 46 की उम्र में भी कई यंग मॉडल्स को मात देती नजर आ रही हैं.

पामेला एंडरसन ने हाल ही में फ्रेंच मैगजीन 'पर्पल' के लिए न्यूड फोटोशूट को अंजाम दिया है. इस फोटोशूट में पामेला सिर्फ स्ट्रैप डिजाइन के सैंडल में नजर आ रही हैं. इस शूट में पामेला अपनी फिट बॉडी और दमकती त्वचा के साथ खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस शूट में पामेला ने  फॉक्स फर की शॉल को अपने जिस्म पर ओढ़ रखा है.

Advertisement

पामेला एंडरसन इससे पहले भी कई न्यूड फोटोशूट्स  को अंजाम दे चुकी हैं. लेकिन 46 की उम्र में ऐसा शानदार शूट शायद ही उन्होंने पहले कभी दिया हो. इस उम्र में भी पामेला की काया और त्वचा खूबसूरत नजर आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement