ये विवादित फोटो छापकर बांग्लादेशी मैगजीन ने की टीम इंडिया की 'बेइज्जती'

बांग्लादेश की मैगजीन 'प्रथम अलो' ने अपनी टीम की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ जीत पर एक विवादित तस्वीर छापकर भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया है.

Advertisement
ये फोटो छापकर मैगजीन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक ये फोटो छापकर मैगजीन ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

बांग्लादेश की मैगजीन 'प्रथम अलो' ने अपनी टीम की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ जीत पर एक विवादित तस्वीर छापकर भारतीय क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया है.

इस मैगजीन में भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, श‍िखर धवन, अंजिक्य रहाणे और आर अश्व‍िन की एक तस्वीर छापी है, जिसमें इन सभी भारतीय क्रिकेटरों का आधा सिर मुंडा हुआ दिखाया गया है.

Advertisement

इन भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर के ऊपर बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को हाथ में कटर लिए दिखाया गया है. मुस्तफिजुर ने टीम इंडिया के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग करते हुए तीन वनडे मैचों में 13 विकेट लिए थे.

इस बैनर पर लिखा हुआ है-
टाइगर स्टेशनरी
मेड इन बांग्लादेश, मुस्तफिजुर कटर स्टेडियम मार्केट, मीरपुर, ढाका में उपलब्ध है.
आमरा व्वयहार कोरेछी, अपनाराउ करुन (हमने इस्तेमाल किया आप भी करें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement