अांध्र प्रदेश: नांदेड़ एक्सप्रेस-लॉरी में हुई टक्कर, कांग्रेस विधायक वेंकटेश समेत 5 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में नांदेड़ एक्सप्रेस एक ग्रेनाइट लॉरी से टकरा गई. इससे ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा देर रात 2:22 बजे हुआ. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
अनंतपुर में ट्रेन हादसा अनंतपुर में ट्रेन हादसा

aajtak.in

  • अनंतपुर,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में नांदेड़ एक्सप्रेस एक ग्रेनाइट लॉरी से टकरा गई. इससे ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा देर रात 2:22 बजे हुआ. इस हादसे में कांग्रेस विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे पर दुख जताया है. रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया कि साउथ सेंट्रल और साउथ वेस्टर्न रेलवे लाइन पर कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. मौके से भागा लॉरी ड्राइवर फरार है.

Advertisement

कांग्रेस विधायक की मौत
इसी हादसे में कर्नाटक के देवदुर्ग से कांग्रेस विधायक वेंकेटेश की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार लॉरी का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. ट्रेन और लॉरी की टक्कर में 25 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

घटना के कारण कई ट्रेनों को रोक दिया गया. रेल प्रशासन ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगा है.

हेल्पलाइन नंबर जारी
दुर्घटना स्थल पर
09701374062
09493548005
09448090399

बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर
08022354108
0731666751
08022156553

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement