उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन की सीडी

उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने कहा कि हाल में सामने आए स्टिंग आपरेशन की सीडी पार्टी के पास है और उसे उचित जगह पर प्रस्तुत किया जाएगा.

Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने कहा कि हाल में सामने आए स्टिंग आपरेशन की सीडी पार्टी के पास है और उसे उचित जगह पर प्रस्तुत किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव पर आरोप
पिछले महीने सामने आए एक स्टिंग ऑपरेशन में मुख्यमंत्री हरीश रावत के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद को निजी शराब व्यवसायियों के साथ कथित सौदेबाजी करते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गर्मा गई.

Advertisement

सीबीआई जांच की मांग
 BJP मुख्यमंत्री रावत के इस्तीफे, शाहिद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच किए जाने की मांग कर रही है. मुख्यमंत्री रावत और सत्तारूढ़ कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी से सीडी की मूल प्रति और उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को उपलब्ध कराने की मांग कर रही है, ताकि जांच के लिये जरूरी सीडी की सत्यता प्रमाणित की जा सके.

जांच से क्यों भाग रही सरकार
जाजू ने राज्य सरकार से प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग मान लेने की सलाह देते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव पर सीधा आरोप लग रहा है तो केंद्रीय एजेंसी से जांच का यह उचित मामला है. भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार को यह लगता है कि सीडी गड़बड़ है तो यह साबित करना सरकार का काम है और फिर जांच से वह क्यों भाग रही है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement