भारत ने सोमवार को परमाणु सक्षम सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. यह चार हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सेना के सामरिक बल कमान ने ओडिशा तट के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का परीक्षण किया.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि 'परीक्षण सफल रहा.' स्वदेशी तकनीक से विकसित जमीन से जमीन पर मार करने वाली अग्नि-4 मिसाइल दो चरण वाली हथियार प्रणाली है.
इस मिसाइल की खास बातें...
1. इसका वजन 17 टन और लंबाई 20 मीटर है.
2. इस तरह की यह पहली मिसाइल है, जो मिसाइल प्रौद्योगिकी में क्वांटर लीप का प्रतिनिधित्व करती है.
3. मिसाइल वजन में हल्की है.
4. इसमें दो चरण के ठोस प्रणोदन और री-इंट्री हीट शिल्ड लगे हैं.
5. यह पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर से सुसज्जित है.
6. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर रास्ते में खुद सुधार लाने की क्षमता है.
सना जैदी