सलमान खान की हिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कबीर खान से मुलाकात के बाद सोमवार को उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

Advertisement
Film 'Bajrangi Bhaijaan' Film 'Bajrangi Bhaijaan'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कबीर खान से मुलाकात के बाद सोमवार को उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की.

सोमवार को निर्देशक कबीर खान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जिसके बाद उनकी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकर्षक और सुविधाजनक फिल्म नीति बनाई है, जिससे प्रदेश में फिल्म प्रोडक्शन को बढ़ावा मिल रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निमार्ताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है. प्रदेश में पिछले तीन सालों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म निमार्ताओं को राज्य में शूटिंग करने पर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. फिल्म सिटी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध हो जाएगी.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही अभिनेता सलमान खान ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से फिल्म देखने की अपील भी की थी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement