'बजरंगी भाईजान' यूपी में होगी टैक्स फ्री

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. कुछ दिन पहले सलमान ने इच्छा जताई थी कि बजरंगी भाईजान को टैक्स फ्री किया जाए. सलमान की इस इच्छा को यूपी सरकार ने पूरा कर दिया है.

Advertisement
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पोस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. कुछ दिन पहले सलमान ने इच्छा जताई थी कि बजरंगी भाईजान को टैक्स फ्री किया जाए. सलमान की इस इच्छा को यूपी सरकार ने पूरा कर दिया है. यूपी में 'बजरंगी भाईजान' टैक्स फ्री होगी.

प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने का अनुरोध किया.

Advertisement

इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव ने कहा कि नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है. प्रदेश में पिछले तीन सालों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग सम्बन्धी प्रस्ताव आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग करने पर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहयोग व मदद प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो फिल्म सिटी बनाए जाने की कार्यवाही चल रही है. उन्होंने कहा कि दोनों फिल्म सिटी पर कुल मिलाकर 650 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और इनसे लगभग 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement