हर्षाली मल्होत्रा ने कहा सलमान अंकल जैसा सुपरस्टार बनना चाहती हूं

बजरंगी भाईजान फिल्म में अपनी मासूमियत और मोहक अभिनय से दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली 7 साल की अदाकारा हर्षाली मल्होत्रा का लक्ष्य अब अपने को स्टार सलमान खान की तरह बड़ा स्टार बनने का है.

Advertisement
Salman khan with Harshali Malhotra Salman khan with Harshali Malhotra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

'बजरंगी भाईजान' फिल्म में अपनी मासूमियत और मोहक अभिनय से दर्शकों की वाहवाही बटोरने वाली 7 साल की अदाकारा हर्षाली मल्होत्रा का लक्ष्य अब अपने को स्टार सलमान खान की तरह बड़ा स्टार बनने का है.

कबीर खान निर्देशित फिल्म में हर्षाली ने पाकिस्तान की एक मूक लड़की मुन्नी की भूमिका अदा की है. हर्षाली ने बताया, 'मुझे अभिनय और गायिकी पसंद है. मैं सलमान अंकल जैसा सुपरस्टार बनना चाहती हूं.' उनकी मां काजल ने एक बार कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से मुलाकात की थी और एक दिन उन्हें फोन आया कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए उनकी बच्ची का चयन किया गया है. उन्होंने बताया, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि सलमान इस फिल्म में काम कर रहे हैं. शुरू में हम लोगों को यकीन नहीं हुआ. इसे स्वीकार कर पाना हमारे लिए मुश्किल था. हर्षाली ने बताया कि फिल्म के सेट पर सलमान मेरे साथ बार्बी गेम्स और टेबल टेनिस खेलते थे. मैं कबीर अंकल की गोद में भी बैठ कर बार्बी गेम्स खेलती थी.

Advertisement

करीना आंटी शूटिंग में व्यस्त थीं ऐसे में उनके साथ गेम खेलने का मौका नहीं मिला.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement