यूपीः भरी पंचायत में काट दी बहन के प्रेमी की गर्दन

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिन दहाड़े हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां भरी पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी बहन के प्रेमी की हंसिए से गला काटकर हत्या कर दी. सरेआम हत्या की यह वारदात देखकर हर कोई सन्न रह गया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बहराइच,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिन दहाड़े हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां भरी पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी बहन के प्रेमी की हंसिए से गला काटकर हत्या कर दी. सरेआम हत्या की यह वारदात देखकर हर कोई सन्न रह गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला नेपाल के सीमावर्ती कतर्नयिाघाट वन्यजीव विहार से सटे सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव का है. गांव की 25 वर्षीय एक महिला का विवाह कुछ वर्ष पूर्व बहराइच जिले के ही मोतीपुर इलाके के एक युवक से हुआ था. इन दिनों वह महिला अपने मायके में रह रही थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला 25 वर्षीय पिंटू बुधवार को उस महिला से मुलाकात करने आया था. वह उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी कही जा रही है. महिला देर रात पिंटू के साथ घर से बाहर निकल रही थी. तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया.

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण दोनों को ग्राम प्रधान के घर ले गए. और युवती के मायके वालों को सूचित करने के साथ ही उसके पति को भी प्रधान के घर बुला लिया. प्रधान के घर के बाहर सुबह पांच बजे पंचायत शुरू हुई. प्रधान समेत गांव के लोग महिला और पिंटू को समझा रहे थे.

तभी महिला के भाई सुनील ने पिंटू को पीछे से दबोच लिया और हंसिये से उसका गला काट दिया. खून से लथपथ पिंटू मौके पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक सुनील ने अपनी बहन को भी हंसिया मारकर जख्मी कर दिया लेकिन वह मौके से भागकर जान बचाने में कामयाब हो गई.

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार घायल युवती का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. पिंटू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement