बढ़ो बहू फेम रिताशा राठौड़ बिकिनी में आईं नजर, फैन्स से मांगी ये इजाजत

बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. हाल ही में रिताशा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई बिकिनी लुक वाली तस्वीरें चर्चा में हैं. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
रिताशा राठौड़ रिताशा राठौड़

महेन्द्र गुप्ता

  • ,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बढ़ो बहू में कोमल का किरदार निभाने वालीं टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ छोटे परदे का जाना-माना नाम हैं. हाल ही में रिताशा की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई बिकिनी लुक वालीं तस्वीरें चर्चा में हैं. ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

इन तस्वीरों के साथ रिताशा का कैप्शन दिलचस्प है. उन्होंने अपनी एक बिकिनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "क्या मैं ताउम्र इस तरह रह सकती हूं." 

Advertisement

बता दें कि रिताशा का निशाना उन लोगों पर है, जो बढ़े वजन के कारण लोगों का मजाक उड़ाते हैं. वे अपने आप से प्यार करने की खासियत के कारण कई लोगों की प्रेरणा भी बनगई है. रिताशा के अनुसार, टीवी एक बहुत बड़ा जरिया है. दुर्भाग्य से ज़्यादातर समय इसका दुरूपयोग होता है और लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जाती रही हैं. 

कुछ समय में रिताशा विवादों में आ गई थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिताशा ने सेट पर आना छोड़ दिया था, क्योंकि वो अपने शो का हिस्सा नहीं बने रहना चाहती थी. उन्होंने अपनी सफाई में लिखा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने 13 महीने काम करने के बाद वेकेशन लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement