बाबा रामदेव बोले- 2000 का नोट देश के लिए ठीक नहीं, भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावा

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार का खुलकर साथ देने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अब 2000 के नए नोटों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि 2000 के नोट अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
2000 के नोट के खिलाफ बाबा रामदेव 2000 के नोट के खिलाफ बाबा रामदेव

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार का खुलकर साथ देने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अब 2000 के नए नोटों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि 2000 के नोट अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

क्या कहा बाबा रामदेव ने
काले धन के खिलाफ लंबे समय से मुहिम चला रहे बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि मैं 2000 रुपये के नोट को पसंद नहीं करता क्योंकि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि इसे ले जाना आसान है और अवैध लेन-देन में इसका इस्तेमाल आसान होगा. रिश्वत लेने और देने वालों को आसानी होगी.

Advertisement

स्वदेशी को बढ़ावा नहीं दे रही सरकारें
नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के दौरे पर आए बाबा रामदेव ने भोपाल में स्वदेशी को बढ़ावा नहीं देने के लिए भी केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. बाबा रामदेव ने कहा कि सभी सरकारें विदेशी कंपनियों के प्रभाव में काम करती रही हैं.

'विदेश में रखे काले धन पर हो चोट'
लंबेद समय से काले धन के खिलाफ मुहिम चला रहे बाबा रामदेव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश में जमा काले धन पर चोट पहुंची है लेकिन अब विदेश में जमा काले धन पर चोट की जरूरत है. बाबा रामदेव ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए कड़े कदम उठाएगी.

'अभी मोदी सरकार के दो साल बाकी'
बाबा रामदेव ने कहा कि केंद्र की ये सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है लेकिन अभी दो साल बाकी हैं. प्रधानमंत्री का पद काफी पारवफुल होता है और वे कुछ भी कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि विदेश से काला धन लाने के लिए पीएम मोदी इन दो सालों में कोई बड़ा कदम जरूर उठाएंगे.

Advertisement

कांग्रेस को समर्थन के लिए रखी ये शर्त
कांग्रेस को समर्थन करने से जुड़े सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर कांग्रेस देश के लिए कुछ भी अच्छा करती है तो वे जरूर उसका समर्थन करेंगे. देश सबके लिए है और सबको बेहतरी के लिए काम करना चाहिए.

अलग पार्टी बनाना का अभी इरादा नहीं
बाबा रामदेव ने कहा कि अलग पार्टी बनाने का अभी कोई इरादा नहीं है. रामदेव ने कहा कि 2014 में देश में राजनीतिक संकट था इसलिए मैंने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. मोदीजी ने कहा था कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कड़े कदम उठाने को लेकर वे सहमत हैं और ऐसा जरूर करेंगे. मोदीजी का ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा रहा है कि वे जो भी बोलते हैं जरूर करते हैं. अभी उनके पास दो साल बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement