एवेंजर्स ने पद्मावत को छोड़ा पीछे, वीकेंड कलेक्शन 94 करोड़ के पार

एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ भारत में शानदार ओपनिंग की और वीकेंड में भी अच्छी कमाई की है.

Advertisement
एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार एवेंजर्स: इन्फिनिटी वार

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

एक से बढ़ कर एक सुपरहीरोज से सजी फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने बॉक्स-ऑफिस पर दुनियाभर में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने भारत में भी इस साल की सबसे सफल फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धाराशायी करती जा रही है.

एवेंजर्स फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 31.33 करोड़ रुपए कमाए.  फिल्म को भारत में शुक्रवार में रिलीज किया गया था.

Advertisement

बॉलीवुड Box office पर Avengers का धमाल, 2 दिन में कमाई 80 करोड़

फिल्म ने वीकेंड में भी यही लय बनाए रखी और शनिवार को 30.25 करोड़ इकट्ठा किए और रविवार को 32.75 रुपए बटोरे. इसी के साथ फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन 94.33 करोड़ का हो चुका है जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.

एवेंजर्स के बाद अगर बॉक्स-ऑफिस के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो बागी 2 का नंबर आता है जिसने 25.10 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की पद्मावत ने 19 करोड़ कमाए थे.

क्या कॉपी है एवेंजर्स का पोस्टर? सोशल मीडिया पर चल रही बहस

एवेंजर्स ने वीकेंड कलेक्शन के मामले में दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एवेंजर्स के मुकाबले तीन दिनों में पद्मावत का कलेक्शन 75 करोड़ का रहा था. जबकी एवेंजर्स ने 90 करोड़ पार कर दिए हैं और भारत में 2000 स्क्रीन मिली है.

Advertisement

आईपीएल सीजन में बॉक्स-ऑफिस पर जिस तरह से ये फिल्म प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए ये माना जा रहा है कि ये बॉक्स-ऑफिस के और रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर सकती है. वैसे इस साल पद्मावत के अलावा सोनू के टीटू की स्वीटी, अजय देवगन की रेड और टाइगर श्रॉफ की बागी 2 ने कमाई के बड़े रिकॉर्ड्स बनाए थे. अभी बॉक्सऑपिस पर बागी 2 का कलेक्शन जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement