माइकल क्लार्क ने बताया- सिगरेट पीने के चस्के में ये धमकी देते थे शेन वॉर्न

माइकल क्लार्क ने खुलासा किया है कि दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और पूर्व कोच जॉन बुकानन के रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों एक साथ रह नहीं सकते थे.

Advertisement
Shane Warne and John Buchanan Shane Warne and John Buchanan

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने खुलासा किया है कि दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और पूर्व कोच जॉन बुकानन के रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों एक साथ रह नहीं सकते थे.

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट से बात करते हुए क्लार्क ने कहा, 'सच्चाई यह थी कि जॉन बुकानन और शेन वॉर्न साथ नहीं रह सकते थे. वार्न एक कोच के तौर पर बुकानन की इज्जत नहीं करते थे. वह कहते थे कि मुझे यह शख्स नहीं बता सकता कि मुझे क्या करना है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- माइकल क्लार्क ने अपनी किताब में हेडेन, साइमंड्स और बुकानन पर साधा निशाना

माइकल क्लार्क ने कहा, 'अगर वहां रिकी पोंटिंग होते को वॉर्न रास्ता निकाल लेते और पोंटिंग से मिलकर बात कह देते. यह सभी के सामने नहीं होता. वॉर्न उस स्तर तक बुकानन से काफी उकता चुके थे.'

क्लार्क ने उस समय के ड्रेसिंग रूम के दिनों को याद किया जब जॉन बुकानन के साथ शेन वॉर्न थे. क्लार्क ने कहा कि तीन दिन के ट्रेनिंग कैम्प में खिलाड़ियों के लिए जो जरूरी सामान होता है उसके मुकाबले वॉर्न ने सिगरेट्स खरीदना बेहतर समझा.

ये भी पढ़ें- अब श्रीसंत ने लगाई शोएब अख्तर को फटकार, भारत-PAK सीरीज पर ये बोले

माइकल क्लार्क ने कहा, 'वॉर्न को सिगरेट पीना पसंद है. उन्होंने साफ कह दिया था कि अगर उन्हें सिगरेट नहीं लाने दिया जाएगा तो वह ट्रेनिंग कैंप में नहीं आएंगे.'

Advertisement

क्लार्क ने कहा, 'सिगरेट रखने के लिए वॉर्न ने तीन जोड़ी अंडरगार्मेंट्स, तीन जोड़ी मोजे निकाल दिए थे और छह पैकेट सिगरेट के रखे थे.' क्लार्क ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, 'वॉर्न बस अपना स्लीपिंग बैग लेकर पहुंचे थे, उसमें कवर और शेल्टर नहीं था. ग्राउंड पर उनके स्लीपिंग बैग से सिगरेट पीते वो नजर आते थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement