पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन का अब खामियाजा भुगतेंगे आतिफ असलम

भारत में हुए पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का खामियाजा अब पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को भुगतना पड़ेगा.

Advertisement
आतिफ असलम आतिफ असलम

सिद्धार्थ हुसैन

  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर जो बैन लगी है, उसका खामियाजा अब सिंगर आतिफ असलम को भी भुगतना पड़ रहा है.

खबर है कि आतिफ का म्यूजिक वीडियो अब भारत में रिलीज नहीं होगा. इस म्यूजिक वीडियो में आतिफ के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने काम किया था. इसकी शूटिंग टर्की में हुई थी. इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी है. लेकिन अब हालात खराब होने की वजह से टी सीरीज ने फैसला लिया है कि वो ये विडियो रिलीज नहीं करेंगे.

Advertisement

हालांकि पूछे जाने पर सबने इंकार किया है कि ऐसा कोई विडियो शूट भी हुआ था. बस सब यही कह रहे हैं कि आतिफ असलम के साथ इलियाना की कुछ तस्वीरें ही खींची गईं थी. हालांकि शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं लेकिन इस पूरे मामले पर इलियाना से लेकर म्यूजिक वीडियो से जुड़े सब लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement