आतिफ असलम के जन्मदिन पर देखें उनके द्वारा गाए गए बेहतरीन गाने

पाकिस्तान के वजीराबाद में पैदा हुए सिंगर, डांसर, एक्टर और कंपोजर आतिफ असलम आज 31 साल के हो गए हैं.

Advertisement
Atif Aslam Atif Aslam

aajtak.in

  • ,
  • 12 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

पाकिस्तान के वजीराबाद में पैदा हुए सिंगर, डांसर, एक्टर और कंपोजर आतिफ असलम आज 31 साल के हो गए हैं. आतिफ बॉलीवुड में सिंगिंग से पहले पाकिस्तान के अंडर 19 क्रिकेट टीम में भी चुने गए थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सिंगिंग को अपना करियर चुना.

आतिफ अपने एल्बम 'दूरी' और  फिल्म 'जहर' की गाने 'वो लम्हे' से हर जवां दिल के चहेते बने. एक के बाद एक हिट रोमांटिक सॉन्ग गाने वाले आतिफ का नाम आज बॉलीवुड के जाने माने सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है. फिल्म 'बोल' के साथ आतिफ ने अपने एक्टिंग करियर की भी शुरुआत की. आतिफ असलम के जन्‍मदिन पर देखें उनके गाए गए कुछ बेहतरीन गाने:

Advertisement

1. फिल्म: 'जहर' (वो लम्हे)

2. फिल्म: 'रेस' (पहली नजर में )

3. फिल्म: 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (तेरा होने लगा हूं)

4.फिल्म: 'फटा पोस्टर निकला हीरो'(मैं रंग शरबतों का)

5. फिल्म: 'बदलापुर' (जीना जीना )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement