पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
विनोद कांबली (फाइल फोटो) विनोद कांबली (फाइल फोटो)

सना जैदी / मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर एक आदमी ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. 58 साल के पीड़ित शख्स राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है. क्रिकेटर रहे कांबली ने कहा कि वह भी इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराएंगे. बता दें यह मामला रविवार दोपहर में मुंबई के एक मॉल का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मॉल में राजेंद्र कुमार का हाथ कांबली की पत्नी के हाथ से टच हो गया था. राजेंद्र कुमार के बेटे अंकुर ने बताया, 'रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में भीड़भाड़ थी. मेरे पिता मेरी बेटी को गेमिंग जोन से लेकर फूड कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. उनको तो पता भी नहीं चला कि उनका हाथ किसी से टच हो गया है.'

राजेंद्र कुमार के बेटे ने कहा, 'मेरे पिताजी को उनके मुंह पर एक मुक्का पड़ा. कुछ पलों तक उन्हें पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है. वह फूड कोर्ट आए और उन्होंने हमें यह घटना बताई. मैं कांबली के पास गया और उन्हें समझाने की कोशिश की ताकि यह मामला हल हो सके. मुझे धक्का दिया गया और गालियां सुनने को मिलीं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं. मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा. उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई.' अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं. राजकुमार एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं और उनके बेटे एक बिजनेसमैन हैं.

इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है.

इस बारे में पूर्व क्रिकेटर कांबली से बात करने पर उन्होंने कहा, 'उस आदमी ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए. उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था. मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है. हम इस केस में फॉलो अप करेंगे.' इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विजय बाने ने कहा है कि उन्हें फिलहाल इस केस की जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement