उत्पीड़न केस: गिरफ्तार हो सकते हैं क्रिकेटर अमित मिश्रा

फिल्म प्रोड्यूसर वंदना जैन के उत्पीड़न केस में बेंगलूरू पुलिस भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को नोटिस जारी करने जा रही है. यदि उन्होंने सात दिनों के अंदर प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. वह दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

Advertisement
भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा और फिल्म प्रोड्यूसर वंदना जैन भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा और फिल्म प्रोड्यूसर वंदना जैन

मुकेश कुमार

  • बेंगलुरु,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

फिल्म प्रोड्यूसर वंदना जैन के उत्पीड़न केस में बेंगलुरु पुलिस भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को नोटिस जारी करने जा रही है. यदि उन्होंने सात दिनों के अंदर प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. वह दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ के लिए अमित मिश्रा को नोटिस भेजा जा रहा है. यदि उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो मजबूरन उनके खिलाफ वारंट जारी करना पड़ेगा. इस केस के बारे में पुलिस ने BCCI को भी सूचित कर दिया है.

वंदना के मुताबिक, वह अमित मिश्रा को तीन साल से जानती हैं. वह जब भी बेंगलुरु आते हैं उनसे जरूर मिलते हैं. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले मैच के लिए वह बेंगलुरु में थे. उनसे मिलने के लिए वंदना उनके होटल गईं, लेकिन उन्होंने उनके साथ बुरा बर्ताव किया.

आरोप है कि अमित ने वंदना का यौन उत्पीड़न किया. उनके साथ मारपीट की. होटल के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है. यह घटना 25 सितंबर की है. इस मामले में 27 सितंबर को वंदना जैन की तरफ से अमित मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

नीचे पढिए...वंदना की जुबानी, उस रात की कहानी...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement