क्रिकेटर अमित मिश्रा उत्पीड़न के आरोप में तलब, महिला को पीटने का आरोप

क्रिकेटर अमित मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया. पुलिस ने बताया कि पिछले महीने यहां होटल में महिला के कथित शारीरिक उत्पीड़न और अपशब्द कहने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Amit Mishra Amit Mishra

विकास वशिष्ठ

  • बेंगलुरु,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

क्रिकेटर अमित मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया. पुलिस ने बताया कि पिछले महीने यहां होटल में महिला के कथित शारीरिक उत्पीड़न और अपशब्द कहने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डीसीपी संदीप पाटिल ने बताया कि पुलिस ने मिश्रा को नोटिस भेजकर एक हफ्ते के भीतर पेश होने को कहा है. उन पर आरोप है कि महिला मित्र के साथ मारपीट की थी. घटना 25 सितंबर की है. मामले में 27 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी.

Advertisement

शिकायत में यह...
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह और अमित मिश्रा बीते चार साल से दोस्त हैं. 25 सितंबर को वह होटल में मिश्रा के कमरे में गईं, लेकिन तब वह कमरे में मौजूद नहीं थे. आए तो बहस हो गई. आखिर में मिश्रा ने उससे मारपीट की.

बीसीसीआई मौन
बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. लेग स्पिनर मिश्रा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement