योगगुरु बाबा रामदेव ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार को बीएसएफ के जवानों को योग अभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के लिए योग करना बहुत जरूरी है.
काम के दबाव के बीच खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए
जवानों को योगासन सिखाए जा रहे हैं.
बाबा रामदेव ने जैसलमेर स्थित बीएसएफ मुख्यालय में जवानों को अलग-अलग आसनों के बारे में बताया.
ऐसे अच्छा होगा हर दिन
योगाभ्यास के बाद रामदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश की सुरक्षा बीएसएफ से होगी और बीएसएफ की सुरक्षा योग से होगी. उन्होंने कहा, 'देश के
अच्छे दिन कब आएंगे ये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बताएंगे, लेकिन जो योग करेगा उसका हर दिन अच्छा होगा.'
योगगुरु ने जीएसटी के मुद्दे पर कहा कि जो भी पार्टियां GST का विरोध कर रही हैं, वह देश के आर्थिक विकास को रोकना चाहती हैं.
aajtak.in