आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी से बनाई दूरी!

आशुतोष और आशीष खेतान पिछले काफी लंबे समय से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हैं. खेतान पार्टी के बनने से पहले आंदोलन का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement
आशीष खेतान के साथ आशुतोष (फाइल फोटो, Getty) आशीष खेतान के साथ आशुतोष (फाइल फोटो, Getty)

मोहित ग्रोवर / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:21 AM IST

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले पूर्व पत्रकार आशुतोष ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, अब एक और अहम साथी आशीष खेतान ने एक्टिव पॉलिटिक्स से ब्रेक का ऐलान कर दिया है.

AAP नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कर कहा है कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं.

Advertisement

बता दें कि आशीष खेतान पहले ही दिल्ली डायलॉग कमिशन के वाइस चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं. खेतान ने लॉ प्रैक्टिस के लिए पार्टी से कुछ समय की छुट्टी ली थी.  

बताया जा रहा है कि खेतान को आने वाले लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है, 2014 में भी वो यहां से चुनाव लड़ चुके हैं.

गौरतलब है कि आशुतोष ने 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने इसे निजी कारण बताया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आशुतोष को काफी मनाने की कोशिश की. हालांकि, बातचीत असफल ही रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement