कोर्ट पेशी के दौरान भड़के आसाराम, पुलिसवालों को सुनाई खरी-खोटी

यौन शोषण का आरोप झेल रहे आसाराम इन दिनों लगातार जेल से कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन लगता है अब आसाराम के सब्र का बांध टूट रहा है. शनिवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी के वक्त आसाराम का कुछ ऐसा ही रूप देखने को मिला, जब वो पुलिसकर्मियों पर बुरी तरह से भड़क गए.

Advertisement
आसाराम (फाइल फोटो) आसाराम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

यौन शोषण का आरोप झेल रहे आसाराम इन दिनों लगातार जेल से कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन लगता है अब आसाराम के सब्र का बांध टूट रहा है. शनिवार को जोधपुर कोर्ट में पेशी के वक्त आसाराम का कुछ ऐसा ही रूप देखने को मिला, जब वो पुलिसकर्मियों पर बुरी तरह से भड़क गए.

शनिवार को जब आसाराम को पेशी के लिए जेल से जोधपुर कोर्ट लाया गया तो आसाराम गुस्से में थे. वज्र वाहन से बाहर निकलते ही आसाराम पुलिसकर्मियों और वज्र वाहन के ड्राइवर पर बिफर पड़े. मीडिया की मौजूदगी में आसाराम ने पुलिसकर्मियों को जमकर बुरा-भला सुनाया. आसाराम ने कहा, 'पुलिसवाले कोर्ट लाते समय जानबूझकर तेज गाड़ी चलाते हैं और गड्ढे में भी गाड़ी की स्पीड कम नहीं करते. इससे मेरी कमर में फिर से दर्द शुरू हो गया है. पुलिसवालों को मेरी उम्र का जरा भी ख्याल नहीं है.'

Advertisement

आसाराम इतने उखड़े हुए थे कि उन्होंने अपने भक्तों से इस मुद्दे पर आंदोलन करने की अपील की. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में नितिन दवे की फिर से बयान दिए जाने की याचिका को लेकर आसाराम के वकीलों ने याचिका दायर की है जिसके चलते शनिवार को सुनवाई नहीं हो पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement