औपचारिकताएं खत्म, लागू होगी एक रैंक एक पेंशन योजना: पर्रिकर

पूर्व सैनिकों के लिए समान रैंक समान पेंशन योजना (ओआरओपी) के लिए रक्षा मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे के राजनीतिकरण की कोशिश नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
Manohar Parrikar Manohar Parrikar

aajtak.in

  • पुणे,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

पूर्व सैनिकों के लिए समान रैंक समान पेंशन योजना (ओआरओपी) के लिए रक्षा मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे के राजनीतिकरण की कोशिश नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'मेरे मंत्रालय ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और ओआरओपी को लागू कर दिया जाएगा. हालांकि इसे लागू करने की प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा.' पुणे के पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, लोग अभी तक इसके वित्तीय निहितार्थ को नहीं जानते.

Advertisement

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यभार संभालने के बाद से योजना के प्रावधानों का आंकड़ा करीब 22,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था. भूतपूर्व सैनिकों की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल बी. पंडित (रिटायर्ड) ने कहा कि ओआरओपी के लागू होने में हो रही देरी से उनके समुदाय के लोगों में भारी गुस्सा है.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement