दिल्ली में बनेगा FTII जैसा संस्थान: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार की योजना राष्ट्रीय राजधानी में भी एफटीआईआई की तर्ज पर स्वायत्त फिल्म संस्थान की स्थापना की है.

Advertisement
Arvind Kejriwal, Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal, Chief Minister of Delhi

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के स्‍टूडेंट्स को दिल्ली आकर अस्थाई तौर पर पढ़ाई करने का न्यौता देने के बाद यहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार की योजना राष्ट्रीय राजधानी में भी एफटीआईआई की तर्ज पर स्वायत्त फिल्म संस्थान बनाने की है.

केजरीवाल ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में एक स्वायत्त फिल्म संस्थान की स्थापना की योजना बना रही है.

Advertisement

इससे पहले केजरीवाल ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एफटीआईआई के प्रदर्शनकारी छात्रों की मंगलवार आधी रात को दंगा करने के आरोप में गिरफ्तारी पर हैरानी जताई.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'एफटीआईआई में जो हो रहा है, मैं उसे सुनकर हैरत में हूं. एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान सरकार के गलत निर्णयों के कारण सुनियोजित तरीके से बर्बाद हो रहा है.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं एफटीआईआई के स्‍टूडेंट्स को दिल्ली में अस्थाई तौर पर पढ़ाई करने का प्रस्ताव देता हूं. दिल्ली सरकार आपको यहां अस्थाई रूप से स्थान मुहैया कराएगी, जहां आप केंद्र सरकार द्वारा आपकी मांगें मान लेने तक कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं.'

केजरीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार अंतत: उनकी मांगों पर सहमत नहीं होती है तो दिल्ली सरकार एफटीआईआई को अस्थाई रूप से दिए गए स्थान को ही संस्थान के रूप में विकसित करेगी, जहां स्‍टूडेंट्स शिक्षा-प्रशिक्षण जारी रख सकेंगे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि एफटीआईआई के स्‍टूडेंट्स करीब ढाई महीनों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य एवं टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का विरोध कर रहे हैं.

इसी क्रम में प्रदर्शनकारी स्‍टूडेंट्स ने सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रशांत पाथराबे और दूसरे कर्मचारियों को उनके कार्यालय में आठ घंटों तक बंधक बनाकर रखा था और कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी, जिसके बाद मंगलवार रात पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement