गाय का मुद्दा पिछले काफी समय से राजनीतिक केंद्र का हिस्सा रहा है. अब इस मुद्दे पर दिल्लीके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कूद गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा किभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि पुलिस और एमसीडी लोगों की सुरक्षा और दिल्लीसाफ-सफाई को छोड़कर सिर्फ गाय की देखभाल करे.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "भाजपा चाहती है कि पुलिस और दिल्ली नगर निगम लोगों कीसुरक्षा और दिल्ली की साफ-सफाई का काम छोड़कर गाय की देखभाल पर लग जाए. क्या दिल्लीके लोग भी यही चाहते हैं?"
दरअसल, दिल्ली सीएम ने यह प्रतिक्रिया, सदन में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की उस मांग परकी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस गाय माफियाओं केखिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करे.
गौरतलब है कि दिल्ली की सड़कों पर कई दफा आवारा गाय देखने को मिलती हैं. इसी कारणगाय माफियाओं के राज को खत्म करने की मांग होती रहती है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार केजरीवाल ट्विटर के जरिए ही बीजेपी पर हमलाबोल रहे हैं. इनमें गाय का मुद्दा, लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड का मुद्दा अहम रहा है.
मोहित ग्रोवर