शनिदेव को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये उपाय

सूर्य पुत्र शनिदेव की पूजा में उनकी आरती गान का विशेष महत्‍व है. शनिवार के दिन पीपल की पूजा और तेल का दीपक जलाने से शनिदेव प्रसन्‍न होते हैं.  

Advertisement
शनि आरती शनि आरती

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

भगवान शनिदेव को कर्म का देवता माना गया है और वह हर मनुष्य को उसके अच्छे और बुरे कर्मों का फल देने देते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग शनि मंदिरों में तेल चढ़ाते हैं, साथ ही उनकी चालीसा, मंत्रों और आरती का पाठ करते हैं.

शनिदेव की आरती
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी॥ जय॥

Advertisement

श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥ जय॥

क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥ जय॥

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥ जय॥

देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥जय॥

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement