12 की उम्र में मां को लिखी कविता अर्जुन कपूर ने की शेयर, भावुक हुए सेलेब्स

एक्टर अर्जुन कपूर ने एक इमोशनल नोट के साथ मां के लिए लिखी गई पोएम सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर की है.

Advertisement
अर्जुुन कपूर अर्जुुन कपूर

aajtak.in

  • ,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

अर्जुन कपूर अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं. साल 2012 में कैंसर से उनका निधन हो गया था. अर्जुन जब 12 साल के थे तब उन्होंने अपनी मां के लिए एक पोएम लिखी थी. अचानक अर्जुन को मां के लिए हाथों से लिखी गई कविता मिल गई. अर्जुन ने एक इमोशनल नोट के साथ ये कविता सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर किया है. यही नहीं इसके साथ उन्होंने मां संग खिंचाई गई बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Advertisement

अर्जुन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये पोएम मेरे हाथ लगी जो मैंने 12 साल की उम्र में अपनी मां के लिए लिखी थी. ये एक बच्चे के रूप में मेरा सबसे शुद्ध स्वरूप था. इसी दौरान मुझे उनसे प्यार और लगाव की अनुभूति हुई थी और इस कविता के जरिए मैंने इसे दर्शाने की कोशिश की थी. मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं और उन्हें हर सुबह मिस करता हूं. अब मेरे पास ये कुबूल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है कि मैं उन्हें और प्यार नहीं कर सकता.

अर्जुन ने कहा कि मैं जब भी इस बारे में सोचता हूं मैं विचलित हो जाता हूं. मैं ये एक बेटा होने के नाते लिख रहा हूं. काश एक बार और वे मुझे बेटा कह कर पुकारतीं और मैं ये सुन पाता. मैं उन्हें हर समय मिस करता हूं. मैं 8 साल पहले ही टूट चुका हूं. मैं हमेशा ये कोशिश करता हूं कि मैं हर नई सुबह की शुरुआत एक मुस्कराहट के साथ करूं मगर मां के जाने का जो अभाव है वो दूर नहीं हो रहा है. शायद जीवन ये बताना चाहता है कि वास्तविकता में मैं कोई हीरो नहीं हूं इसलिए वो बार बार मुझे आजमाता है. मां, मैं उम्मीद करता हूं कि आप जहां भी होंगी खुश होंगी. मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं.

Advertisement

बचपन की तस्वीरें भी की शेयर

पोस्ट के साथ अर्जुन ने दो तस्वीर भी लगाई हैं जिसमें वे बेहद छोटे हैं और मां की गोद में हैं. बता दें कि अर्जुन की कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, कृति सेनन ने अर्जुन की इस कविता की खूब तारीफ की है. साथ ही एक्टर और अर्जुन के अंकल संजय कपूर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement