पिछले दिनों वीजे अनुषा दांडेकर और टीवी एक्टर करण कुंद्रा के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. लंबे रिलेशन के बाद अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों से फैंस चौंक गए थे. खबर थी कि दोनों अब साथ नहीं रहते हैं. इन खबरों की सच्चाई तो सामने नहीं आई लेकिन अनुषा का रिएक्शन जरूर आ गया है.
अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट पोस्ट करते हुए लिखा- 'सोने जाने से पहले बस एक चीज कहना चाहूंगी...मैं जानती हूं कि मैं शायद कुछ ज्यादा बोल रही हूं लेकिन मेरी चुप्पी और दयालुता को मेरी कमजोरी समझने वाले लोगों की सोच से मैं थक चुकी हूं...मैं जानती हूं कि इस खबर को लेकर (करण कुंद्रा संग ब्रेकअप) प्रेस के पास कौन गया...ये बहुत अफसोस की बात है कि दुनिया में आई आपदा के वक्त भी तुम किसी की जिंदगी का तमाशा बनाना चाहते थे...उम्मीद करती हूं कि तुम्हें यह एहसास हो कि तुम अपनी जिंदगी कैसे जीना चाहते हो. तुम मेरे क्या किसी के भी दोस्त नहीं हो. उम्मीद करती हूं कि तुम्हें शांति मिले.'
अनुषा ने रिएक्शन तो दिया है लेकिन उन्होंने इस पोस्ट में भी करण संग अपने रिलेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है. खैर, करण संग उनका रिश्ता वाकई में खत्म हो गया है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
अपने हिट सॉन्ग पर जमकर किया सारा ने डांस, रिहर्सल वीडियो वायरल
ऑनस्क्रीन बहनों संग रामायण की सीता ने साझा की थ्रोबैक फोटो, दिया नारी शक्ति का परिचय
बिजनेस पार्टनर्स भी हैं अनुषा और करण
अनुषा और करण पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में थे. एक दूसरे को डेट करने के अलावा दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी थे. दोनों ने मिलकर वैलेंटाइन्स डे पर अपना क्लोदिंग ब्रांड 'मैन अप वुमेन अप' शुरू किया था. अनुषा ने लिखा भी था कि यह दिन उनके लिए बहुत खास है क्योंकि उनका वैलेंटाइन उनका बिजनेस पार्टनर भी बन गया है.
aajtak.in