बॉलीवुड में बॉयोपिक का दौर हिट रहा है. हर बड़ी शख्सियत पर फिल्म बनाने की होड़ दिख रही है. इस बीच खबर आ रही है कि बॉयोपिक का भी सक्वील बनने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं फिल्म सूरमा की जो हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर बनी है. अब खबर आ रही है कि सूरमा का सीक्वल बनाया जाएगा.
सूरमा का बनने जा रहा सीक्वल
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि सूरमा का सीक्वल बनने जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि अब संदीप सिंह के सियासी सफर को दिखाया जाएगा. वो ट्वीट करते हैं- फिल्म सूरमा को इतना प्यार और सफलता मिली है कि अब हम इसके आगे की जर्नी तय करने जा रहे हैं. हम सिंह सूरमा की शुरूआत करने जा रहे हैं अपने भाई और निर्माता दीपक सिंह संग. आपका आशीर्वाद और सपोर्ट चाहिए.
सूरमा के दो साल पूरे
इससे पहले संदीप सिंह ने फिल्म सूरमा के दो साल पूरे होने पर भी अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी टीम को उस खूबसूरत सफर के लिए शुक्रिया कहा था. संदीप ने लिखा था- फिल्म के दो साल होने पर सभी को बधाईयां. पूरी दुनिया से फिल्म को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रिया आई है. अब एक और सरप्राइज की तैयारी है. अब मालूम हो सरप्राइज यही है कि सूरमा का सीक्वल बनने जा रहा है.
कभी कवि सम्मेलन होस्ट करते थे शैलेश लोढ़ा, ऐसे मिला शो तारक मेहता... में काम
फिल्म सूरमा में दिलजीत ने लीड रोल निभाया था. उन्होंने बड़े पर्दे पर हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के किरदार को जीवंत कर दिया था. अब जब संदीप सिंह के सियासी सफर को दिखाया जाएगा, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में किस एक्टर को उनकी भूमिका में लिया जाता है.
aajtak.in