लालू से गले मिलने पर अन्ना बोले- अच्छा हुआ केजरीवाल साथ नहीं... वरना मुझे भी दाग लग जाता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव से गले मिलने का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. तमाम पक्षों की ओर से हो रही आलोचना के बीच केजरीवाल के पूर्व गुरु और समाजसेवी अन्ना हजारे का अहम बयान आया है. इस मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में अन्ना हजारे ने कहा कि- 'अच्छा हुआ केजरीवाल साथ नहीं... वरना मुझे भी दाग लग जाता'.

Advertisement
अन्ना हजारे ने भी साधा केजरीवाल पर निशाना अन्ना हजारे ने भी साधा केजरीवाल पर निशाना

संदीप कुमार सिंह

  • नागपुर,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव से गले मिलने का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. तमाम पक्षों की ओर से हो रही आलोचना के बीच केजरीवाल के पूर्व गुरु और समाजसेवी अन्ना हजारे का अहम बयान आया है. इस मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में अन्ना हजारे ने कहा कि- 'अच्छा हुआ केजरीवाल साथ नहीं... वरना मुझे भी दाग लग जाता'.

गौरतलब है कि 20 सितंबर को अरविंद केजरीवाल बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के समारोह के मंच पर पटना में थे. इसी वक्त लालू यादव और केजरीवाल की मुलाकात हुई. लालू ने केजरीवाल को गले लगाया और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करने वावे केजरीवाल बैकफुट पर आ गये.

बीजेपी ने इस मुलाकात को मुद्दा बना लिया और जगह-जगह दिल्ली में पोस्टर भी लगा दिए गए. इन पोस्टरों पर नारे लिखे गए कि अब अन्ना कल की बात..अब लालू जी का साथ.

मामले को बढ़ता देख केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इसपर सफाई दी और कहा कि लालू यादव ने जबरन गले लगा लिया. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लालू यादव पर हमले भी किए और रास्ते अलग दिखाने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement