तमिल फिल्म 'अनेगन' का टीजर रिलीज, रजनीकांत की याद दिला रहे धनुष

फिल्म 'रांझणा' फेम एक्टर धनुष अपनी नई तमिल फिल्म 'अनेगन' के साथ तैयार हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है.

Advertisement
Dhanush In Anegan Dhanush In Anegan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

फिल्म 'रांझणा' फेम एक्टर धनुष अपनी नई तमिल फिल्म 'अनेगन' के साथ तैयार हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है.

टीजर में एक भी डायलॉग नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर धनुष अपने ससुर रजनीकांत की याद दिलाते दिख रहे हैं. एक जगह वह एक हाथ से अपने बालों को इस तरह झटकते हैं कि रजनीकांत की याद आ जाती है. हालांकि टीजर में एक और एक्टर रजनीकांत के हुलिए में उनकी नकल करता नजर आ रहा है.

Advertisement

इस फिल्म को केवी आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. धनुष के साथ फिल्म में फिल्म 'इसक' फेम एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर नजर आ रही हैं. फिल्म का संगीत हैरिस जयराज ने दिया है. धनुष सबसे पहले 'कोलावेरी डी' गाने से मशहूर हुए थे. इसके बाद बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहना मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement