धनुष के 'कोलावेरी डी' को 5 करोड़ हिट मिले

यूट्यूब पर सोमवार तक 'कोलावेरी डी' को पांच करोड़ से अधिक हिट मिल चुके. इससे पता चलता है कि दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष के गानों का खुमार अभी उतरा नहीं है.

Advertisement
धनुष धनुष

आईएएनएस

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2012,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

यूट्यूब पर सोमवार तक 'कोलावेरी डी' को पांच करोड़ से अधिक हिट मिल चुके. इससे पता चलता है कि दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष के गानों का खुमार अभी उतरा नहीं है.

सोमवार दोपहर तक 5,00,86,633 हिट दर्ज किए गए. गाने का 16 नवम्बर को इंटरनेट पर जारी किया गया था. पहले ही दिन इसे 10 लाख से अधिक हिट मिले थे.

Advertisement

धनुष तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. उन्होंने खुद अंग्रेजी और तमिल भाषा में इस गीत की रचना की है. इसके संगीतकार 21 वर्षीय अनिरुद्ध रविचंदर है तथा गीत धनुष की आगामी फिल्म '3' का हिस्सा है, जो उसकी पत्नी के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है. कोलावेरी डी का हिंदी में अर्थ है जुनून.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement