आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को नेल्लोर जिले के भारी बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्य तेज कर दिया गया है.
होगा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
मुख्यमंत्री ने नेल्लोर जिले के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में चक्रवात और सूखे की वजह से होने वाली तबाही को कम करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी. राज्य को करीब-करीब हर साल इस समस्या का सामना करना पड़ता है.
अधिकांश इलाके बाढ़ की चपेट में
हालांकि बारिश कम हो गई है, लेकिन नेल्लोर जिले का अधिकांश इलाका अभी भी बाढ़ की चपेट में है. उत्तरी पूर्वी मानसून के कारण आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, चितूर, कडप्पा और अनंतपुर में मूसलाधार बारिश हुई है.
राज्य में तत्काल राहत और पुनर्वास के लिए नायडू ने केंद्र सरकार से 1000 करोड़ रुपए की अग्रिम सहायता की मांग की है.
इनपुट- भाषा
सुरभि गुप्ता / BHASHA